Tuesday, July 10, 2012

स्नेह का महत्व


जीव कितना ही सूक्ष्म हो या विशाल सभी के प्रति स्नेह का भाव रखना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। प्यार का दूसरा रूप होता है 'स्नेह'। यह ऐसा प्यार है जो हमें हमारे सद्गुणों के कारण मिलता है। यह एक तरह का प्रतिदान होता है, अर्थात बदले में मिला प्यार।

'स्नेह' आप किसी से जिद से नहीं पा सकते, उसके लिए आपको स्वयं उस रस सागर में गोता लगाना होगा। हम अपने से बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार देगें तो हमारे बीच का स्नेह स्रोत कभी सूख नहीं पाएगा। प्यार का हलका-सा स्पर्श रोते हुए व्याक्ति के होठों पर मुस्कान दे सकता है, उसके तनाव की बदली को छांट देता है। स्नेह में पगे हुए स्वर किसी को सुख का अहसास दे जाते हैं, उसके मन को निर्मल कर जाते हैं।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...